तितली हमसे पूछ रही है -

तितली हमसे पूछ रही है ,

तापमान में वृद्धि इतनी ? सूरज को किसने डाँटा है ।
भोर हुई चिड़ियों के स्वर थें, अब क्यूँ इतना सन्नाटा है ।।
धरती में इतनी क्यूँ हलचल ? यहाँ सुनामी आता क्यूँ है ।
जिह्वा अपनी लपका कर के, सागर हमें डराता क्यूँ है ।।

स्वार्थ में इतने अन्धे हो कि, सही गलत का भेद नही है ।
आंखें अपनी बंद किये हो, तुमको इसपर खेद नहीं है ।।
जिसने तुमको जीवन दी है, उसके हेतु पढ़ोगे मारण ? 
क्या नदियों के उर पर होगा, कारखानों का मल निस्तारण ।। 

अपने उत्तम विलासिता में, छायी बदली छाँट रहे हो ।
तुमने क्रेस्कोग्राफ बनाया , फिर भी वन को काट रहे हो ।।
इतने निर्दय हो तुम तो ये,  शांति वार्ता करते क्यूँ हो ? 
ये सीमायें वो सीमायें, हद में रहकर मरते क्यूँ हो ? 

साइंस की बातें कर के, अपनी गलती ढाप रहे हो ।
एक एक इंच धरती को, सौ लाशों से माप रहे हो ? 
आखिर इतनी विह्वलता क्यूँ, क्यूँ मंगल पर भाग रहे हो ?
खुद को जरा जिंझोड़ के देखो, सोते हो या जाग रहे हो ? 
  
                       - माधवेन्द्र प्रताप सिंह "रोशन"

Comments

  1. अति सुन्दर ❤️✨

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब लिखे है श्रीमान

    ReplyDelete
  3. Nice line sir 👍

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुन्दर

    ReplyDelete
  5. एक-एक इंच धरती को,सौ लाशों से माप रहे हो...हृदय स्पर्शी रचना! पंक्ति-पंक्ति सार्थक है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts